संक्रामक अनुसंधान
अपनी स्थापना के बाद से ही, केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसन्धान परिषद द्वारा पूरे भारत में 23 संस्थानों / इकाइयों के नेटवर्क के माध्यम से संक्रामक रोगों हेतु चिकित्सा राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। परिषद ने 2007 में चिकनगुनिया पर और 2010 में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी पर एक यादृच्छिक नियंत्रण परीक्षण किया। सीसीआरएच ने विभिन्न संक्रामक रोगों जैसे - नेत्रश्लेष्मलाशोथ, डेंगू, जापानी एन्सेफलाइटिस, बेसिलरी डाइंसेंटरी, पीला बुखार, पीलिया, टाइफाइड, खसरा, मैनिंजाइटिस , हैजा, वायरल बुखार, काला आज़ार, प्लेग, मलेरिया, चिकनगुनिया और हाल ही में स्वाइन फ्लू और चिकनगुनिया पर चिकित्सा शिविर आयोजित किए है। प्रतिरक्षात्मक उद्देश्य के लिए जीनस संक्रामक के अनुसार उपरोक्त उल्लिखित विभिन्न बीमारी की स्थिति के लिए होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं। इसी प्रकार उपचार के उद्देश्य से बीमारी से संक्रमित होने के बाद रोगी के अनुसार होम्योपैथिक दवाएं दी गईं।


3. डेंगू बुखार में हालिया अनुसंधान अध्ययन : डाउनलोड
4. डेंगू
डेंगू जैसी संक्रामक बीमारी किसी विशिष्ट- देश की स्वास्थ्य समस्या नहीं है, बल्कि एक वैश्विक बोझ है, जिससे बचाव हेतु दुनिया के अधिकांश हिस्सों में तरीके तलाशने की कोशिश की जा रही है, विशेषकर तब, जब डेंगू की टीका मौजूद नहीं है। डेंगू के मामलों से निपटने वाले होम्योपैथिक व्यवसायी, होम्योयोपैथिक प्रैक्टिशनर्स की जानकारी और शिक्षा के लिए डेंगू के नैदानिक प्रबंधन हेतु सीसीआरएच द्वारा दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। इन दिशानिर्देशों का मुख्य उद्देश्य, डेंगू के मामलों या संदेह होने के मामलों में प्रबंधन के लिए दैनिक नैदानिक प्रैक्टिस में एक चिकित्सक को प्रासंगिक विवरण प्रस्तुत करना है और यह परिषद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। परिषद् ने संगठित आंकड़ा प्रबंधन और होम्योपैथी के साथ इलाज के विश्लेषण के लिए एक ऑनलाइन डाटा रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर भी बनाया है: जिसे डेंगू सूचना प्रणाली का नाम दिया गया है। लिंक
1. होम्योपैथी चिकित्सकों के लिए डेंगू बुखार तथ्य पत्रिका: डाउनलोड
2. डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह: डाउनलोड (हिन्दी) & डाउनलोड Here (English)
5. चिकनगुनिया
चिकनगुनिया में होम्योपैथिक दृष्टिकोण: तथ्य पत्रिका: डाउनलोड
6. फ्लू जैसी बीमारी
फ्लू जैसी बीमारी में होम्योपैथी - तथ्य पत्रिका: डाउनलोड
7. जापानी एन्सेफलाइटिस / तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम
होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम सहित जापानी एन्सेफलाइटिस पर सूचना पुस्तिका: डाउनलोड
8. कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण में होम्योपैथी तथ्य पत्रिका: डाउनलोड