नैदानिक सत्यापन
नैदानिक सत्यापन, आरम्भ से ही परिषद के प्रमुख अनुसंधान कार्यक्रमों में से एक है। परिषद द्वारा प्रमाणित औषधियों और अपूर्ण प्रमाणित औषधियों को मिलाकर परिषद ने अब तक 106 दवाओं के आंकड़ों का नैदानिक सत्यापन किया है। आज की तारीख तक 72 औषधियों के आंकड़ों को “नैदानिक सत्यापन के माध्यम से होम्योपैथिक दवाओं का अध्ययन - एक नया परिप्रेक्ष्य” नामक मटेरिया मेडिका के रूप में तीन खंडों में प्रकाशित किया गया है।बाकी औषधियों के आंकड़ों को या तो मोनोग्राफ के रूप में या अनुसंधान लेख के रूप में प्रकाशित किया गया है। शेष दवाओं के आंकड़े संकलन अधीन है और इसे जल्द ही मटेरिया मेडिका के रूप में प्रकाशित किया जायेगा।