सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए रुचि की अभिव्यक्ति
पिछले कुछ दशकों में, होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली ने वैज्ञानिक दिमागों को इस प्रणाली की व्यावहारिकता, क्रिया और प्रकृति का पता लगाने के लिए प्रेरित किया है, खासकर बुनियादी और मौलिक पहलुओं पर। शोध गतिविधि में यह वृद्धि होम्योपैथिक दवाओं की नैदानिक प्रभावकारिता और सुरक्षा के कारण है। वैज्ञानिक अब होम्योपैथिक दवाओं की मूल प्रकृति और क्रिया को जानने के लिए प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं, जो विभिन्न देशों से हर साल प्रकाशनों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट है। परिषद, अपनी स्थापना के बाद से ही अधिकतम परिणाम प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिमाग की क्षमता का उपयोग करने के लिए विभिन्न उत्कृष्टता संस्थानों के साथ सहयोग कर रही है।
परिषद द्वारा किए गए कुछ प्रारंभिक शोध कार्यों में शामिल हैं(1979 – 2002)
|
क्र.सं. |
सहयोगी संस्थान |
अध्ययन शीर्षक |
|
1. |
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय |
एल्बिनो चूहों में अंडाशय, गर्भाशय और आर्कुरेट न्यूरॉन्स पर पल्सेटिला (एक होम्योपैथिक दवा) की 1000 और 10,000 शक्तियों का प्रभाव |
|
2. |
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय |
पल्सेटिला के प्रजनन-विरोधी प्रभावों का मॉर्फो-हिस्टोलॉजिकल और मनोवैज्ञानिक विश्लेषण |
|
3. |
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान |
हेपेटाइटिस-बी वायरस के गुणन को नियंत्रित करने में होम्योपैथिक दवाओं का प्रभाव |
|
4. |
नव-चेतना नशा मुक्ति केंद्र, वाराणसी |
होम्योपैथी से नशीली दवाओं पर निर्भर लोगों का उपचार – एक प्रयास |
|
5. |
आंवला कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, केरल |
होम्योपैथिक दवाइयां ट्यूमर कम करने में सफल |
|
6. |
आईसीएमआर |
क्लिनिकल फाइलेरिया के होम्योपैथिक प्रबंधन में प्लेसबो नियंत्रण के साथ एक खुला परीक्षण |
|
माइक्रोफाइलेरेमिया में होम्योपैथिक दवाओं के साथ परीक्षण |
||
|
जीवित, व्यवहार्य माइक्रोफाइलेरा पर होम्योपैथिक मदर टिंचर्स के प्रभावों पर इन-विट्रो अध्ययन |
||
|
फाइलेरिया की तीव्र नैदानिक घटनाओं के दौरान साइटोकाइन (ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर-अल्फा) के निर्धारण पर एक पायलट अध्ययन |
||
|
तीव्र फाइलेरिया के रोगियों के रक्त नमूनों में जीवाणु वृद्धि का निर्धारण और उसका होम्योपैथिक प्रबंधन। |
इन अध्ययनों के बारे में संक्षिप्त जानकारी एक छोटी पुस्तक “होम्योपैथी में सहयोगात्मक अध्ययन” के रूप में संकलित की गई है जिसे इस अनुभाग से प्राप्त किया जा सकता है।
बुनियादी शोध की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, परिषद ने 2005 से मौलिक और सहयोगात्मक शोध पर अपनी पहल को बढ़ाया है। 2005 से सीसीआरएच द्वारा शुरू किए गए सहयोगात्मक अध्ययनों का मुख्य उद्देश्य साक्ष्य-आधारित, अंतःविषय बुनियादी शोध अध्ययन करना और वैज्ञानिक मापदंडों पर होम्योपैथी की प्रभावकारिता/अवधारणाओं को मान्य करना है, जिसके लिए बुनियादी ढांचे और/या विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है जो परिषद में उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, परिषद विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग करती है और 30 राष्ट्रीय और 03 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कर चुकी है। इस क्षेत्र में 33 परियोजनाएँ संपन्न हो चुकी हैं और 15 चल रही हैं।
अध्ययनों का उद्देश्य होम्योपैथिक दवाओं के जैविक प्रभाव को समझना; एंटी-वायरल गुणों का आकलन करने के लिए पशु प्रयोग; फिजियोकेमिकल अध्ययन; दवा निर्माण की प्रक्रिया का मानकीकरण और अनुकूलन और होम्योपैथिक दवाओं में नैनो-कणों की उपस्थिति जानना है।
इन अध्ययनों का उद्देश्य होम्योपैथिक दवाओं के जैविक प्रभाव को समझना; एंटी-वायरल गुणों का आकलन करने के लिए पशु प्रयोग; फिजियोकेमिकल अध्ययन; दवा निर्माण की प्रक्रिया को मानकीकृत और अनुकूलित करना और होम्योपैथिक दवाओं में नैनो-कणों की उपस्थिति जानना है।
सीसीआरएच ने अब वैज्ञानिकों को सहयोग में मौलिक और बुनियादी अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, तथा उन्हें रुचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से पूर्व-निर्धारित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है।
ईओआई योजना डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
2005 से अब तक अनुभाग द्वारा किये गये कार्यों की एक झलक इस प्रकार है:
राष्ट्रीय सहयोग : डाउनलोड
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग : डाउनलोड
चल रहे अध्ययन: डाउनलोड






.png)

.png)





