होम्योपैथी में गुणवत्तापूर्ण एमडी शोध प्रबंध के लिए सीसीआरएच छात्रवृत्ति”
केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद
जवाहरलाल नेहरू भारतीय चिकित्सा एवम् होम्योपैथिक अनुसंधान भवन, 61-65,
इंस्टिट्यूशनल एरिया, ऑपोजिट डी-ब्लॉक, जनकपुरी, नई दिल्ली-110058
ईमेल: ccrhmdscholarship@gmail.com
केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) होम्योपैथी में वैज्ञानिक अनुसंधान को सुविधाजनक बनाने वाला एक शीर्ष अनुसंधान संगठन है। परिषद होम्योपैथी के मौलिक और व्यावहारिक पहलुओं में वैज्ञानिक अनुसंधान की शुरुआत, विकास, कार्य और समन्वय करती है। अनुसंधान योग्यता को प्रोत्साहित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए, परिषद ने निश्चित मानदंडों के आधार पर चयनित स्नातकोत्तर होम्योपैथिक डॉक्टरों को "होम्योपैथी में गुणवत्तापूर्ण एमडी शोध प्रबंध" के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है।
छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान को बढ़ावा देना तथा युवा स्नातकोत्तर डॉक्टरों के अनुसंधान कार्य की व्यापक शोध दर्शकों तक पहुंच और दृश्यता में सुधार लाना है।
1. छात्रवृत्ति परिषद कुल छात्रवृत्ति प्रदान करेगीRs. 25,000/‐ चयनित अभ्यर्थियों को रु. 1500/- (पच्चीस हजार मात्र) का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
2. छात्रवृत्ति की संख्या छात्रवृत्ति की संख्या प्रति वर्ष 10 तक सीमित है, एमडी पाठ्यक्रम के प्रत्येक विषय के लिए 2, जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है‐
क्र.सं. |
विषय |
पुरस्कारों की संख्या |
01 |
होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका |
2 |
02 |
ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन एंड होम्योपैथिक फिलॉसफी |
2 |
03 |
केस टेकिंग & रेपर्टरी |
2 |
04 |
होम्योपैथिक फार्मेसी |
2 |
05 |
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन (इंक्लूडिंग सायकीट्री एंड पैडीएट्रिक्स) |
2 |
3. पात्रता
होम्योपैथी में चिकित्सा स्नातकोत्तर जिन्होंने होम्योपैथी केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1973 की दूसरी अनुसूची में शामिल मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय के माध्यम से पहले प्रयास में एमडी (होम्योपैथी) पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उन्हें अपने एमडी पाठ्यक्रम के परिणाम की घोषणा के 1 वर्ष के भीतर अपने शोध प्रबंध और पांडुलिपियां प्रस्तुत करनी होंगी।
4 . चयन की प्रक्रिया
4.1 यह योजना सीसीआरएच की वेबसाइट www.ccrhindia.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र वर्ष में एक बार 1 से 31 दिसंबर के बीच आमंत्रित किए जाएंगे।
4.2 उम्मीदवार को IJRH के लिए पांडुलिपि तैयार करने के दिशा-निर्देशों (अनुलग्नक-I) में दिए गए शीर्षक, सार, कीवर्ड, परिचय, सामग्री और विधियाँ, परिणाम, चर्चा, निष्कर्ष और संदर्भों सहित पांडुलिपि (शोध पत्र) प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवार को पांडुलिपि की 06 हार्ड कॉपी और शोध प्रबंध की 1 प्रति सीडी के साथ CCRH मुख्यालय में जमा करनी होगी और निर्धारित समय अवधि के भीतर इसे ccrhmdscholarship@gmail.com पर ई-मेल करना होगा।
4.3 पुरस्कार के लिए आवेदन में पांडुलिपि, शोध प्रबंध, अभ्यर्थी का विवरण (अनुलग्नक 2), अभ्यर्थी द्वारा दिया गया वचन (अनुलग्नक 3) तथा एम.डी. डिग्री/अनंतिम उत्तीर्णता प्रमाणपत्र/एम.डी. डिग्री परीक्षा के घोषित परिणाम की प्रतियां शामिल होनी चाहिए।
4.4 योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रस्तुत शोध प्रबंधों और पांडुलिपियों की समीक्षा के आधार पर सीसीआरएच की आंतरिक समीक्षा समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्राप्त सभी आवेदनों का मूल्यांकन निम्नलिखित के आधार पर किया जाएगा:
- नवीनताकार्य की प्रासंगिकता
- पढ़ाई की सरंचना
- अनुसंधान का अनुप्रयोग
- अध्ययन का परिणाम
· क्लिनिकल परीक्षण के मामले में सीटीआरआई पंजीकरण
4.5 चयनित उम्मीदवारों को पुरस्कार विजेता के अंतिम चयन के लिए विशेषज्ञों के पैनल के समक्ष अपने कार्य की संक्षिप्त प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
4.6 निम्नलिखित संरचना वाली एक विशेषज्ञ समिति प्रस्तुति के बाद अंतिम निर्णय लेगी:
1. अध्यक्ष – महानिदेशक, सीसीआरएच
2. सीसीआरएच के महानिदेशक द्वारा नामित दो विशेषज्ञ
3. सीसीआरएच से दो नामित अधिकारी
4. नैतिक समिति से एक सदस्य
5. सदस्य सचिव – उप महानिदेशक, सीसीआरएच
4.7 परिषद, प्रस्तुतिकरण के लिए आमंत्रित उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार द्वितीय श्रेणी एसी रेल किराया और आवास तक सीमित यात्रा एवं दैनिक भत्ता प्रदान करेगी।
5.प्रकाशन
सीसीआरएच सहकर्मी समीक्षा जर्नल में प्रकाशन को बढ़ावा देगा। उम्मीदवार शोध प्रबंध से निकलने वाले किसी भी प्रकाशन के लिए सीसीआरएच द्वारा प्रदान किए गए पुरस्कार को स्वीकार करेगा।
टिप्पणी:
i. अभ्यर्थियों का चयन पूर्णतः परिषद के विवेक पर होगा।
ii. इस योजना को बिना कोई कारण बताए किसी भी समय वापस लिया जा सकता है।
iii. इस कार्यक्रम के आधार पर सीसीआरएच में किसी भी रिक्ति के विरुद्ध भर्ती का दावा नहीं किया जा सकता
अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरा गया आवेदन पत्र प्रत्येक वर्ष 1 से 31 दिसंबर के बीच सीसीआरएच मुख्यालय को भेजा जा सकता है।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
एमडी छात्रवृत्ति योजना दिशानिर्देश 2024 यहाँ क्लिक करें
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 2024-25 यहाँ क्लिक करें