सीसीआरएच छात्रवृत्तियाँ
सीसीआरएच होम्योपैथी में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली शीर्ष संस्था है। यह अनुसंधान को शिक्षा से जोड़ने का कार्य भी करती है। क्षमता निर्माण एवं स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी छात्रों में अनुसंधान अभिरुचि विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, परिषद ने मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों/विश्वविद्यालयों के माध्यम से होम्योपैथी में एमडी/पीएचडी कर रहे चुनिंदा स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजनाएँ शुरू की हैं।
इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालयों में छात्रों के माध्यम से उत्तम गुणवत्ता वाले अनुसंधान को प्रोत्साहित करना तथा उनके अनुसंधान कार्य को व्यापक शोध समुदाय के लिए अधिक दृश्यमान और सुलभ बनाना है।
परिषद अपनी ई-लाइब्रेरी में एक विशेष खंड भी रखती है जिसमें पुरस्कृत यूजी (स्नातक) छात्रों द्वारा किए गए कार्य तथा पुरस्कृत एमडी शोध प्रबंध/थीसिस को सॉफ्ट/हार्ड कॉपी में संरक्षित रखा जाता है ताकि भविष्य में संदर्भ हेतु उपयोग किया जा सके।
होम्योपैथी में लघु अवधि छात्रवृत्ति योजना (STSH)
होम्योपैथी में गुणवत्तापूर्ण एमडी शोध प्रबंध हेतु छात्रवृत्ति
आयुष पीएचडी फैलोशिप योजना






.png)

.png)





