होम्योपैथी में “गुणवत्तापूर्ण एमडी शोध प्रबंध” हेतु सीसीआरएच छात्रवृत्ति
केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद
जवाहरलाल नेहरू भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथिक अनुसंधान भवन,
61-65, संस्थागत क्षेत्र, जनकपुरी, डी-ब्लॉक के सामने,
नई दिल्ली-110058
ई-मेल: ccrhmdscholarship@gmail.com
केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) होम्योपैथी में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली शीर्ष संस्था है। परिषद होम्योपैथी के मौलिक एवं अनुप्रयुक्त पहलुओं में वैज्ञानिक अनुसंधान की शुरुआत, विकास, संचालन एवं समन्वय करती है। अनुसंधान अभिरुचि को प्रोत्साहित करने की दिशा में परिषद ने निश्चित मानदंडों के आधार पर चयनित स्नातकोत्तर होम्योपैथिक चिकित्सकों को “होम्योपैथी में गुणवत्तापूर्ण एमडी शोध प्रबंध” हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान को बढ़ावा देना तथा युवा स्नातकोत्तर चिकित्सकों के अनुसंधान कार्य को व्यापक शोध समुदाय के लिए अधिक दृश्यमान एवं सुलभ बनाना है।
1. छात्रवृत्ति राशि
परिषद चयनित अभ्यर्थियों को कुल रु. 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये मात्र) की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
2. छात्रवृत्तियों की संख्या
प्रति वर्ष अधिकतम 10 छात्रवृत्तियाँ, निम्नलिखित प्रत्येक विषय में 2-2 :
|
क्र.सं. |
विषय |
पुरस्कारों की संख्या |
|
01 |
होम्योपैथिक मेटेरिया मेडिका |
2 |
|
02 |
ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन एवं होम्योपैथिक दर्शन |
2 |
|
03 |
केस टेकिंग एवं रेपर्टरी |
2 |
|
04 |
होम्योपैथिक फार्मेसी |
2 |
|
05 |
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन (मनोचिकित्सा एवं बाल रोग सहित) |
2 |
3. पात्रता
होम्योपैथी में स्नातकोत्तर चिकित्सक जो होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद अधिनियम, 1973 की दूसरी अनुसूची में शामिल मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्रथम प्रयास में एमडी (होम.) पूर्ण कर चुके हों, वे अपने एमडी परिणाम घोषित होने की तारीख से 1 वर्ष के भीतर अपना शोध प्रबंध एवं मैनुस्क्रिप्ट जमा कर सकते हैं।
4. चयन प्रक्रिया
4.1 योजना का विवरण एवं आवेदन पत्र सीसीआरएच वेबसाइट www.ccrhindia.ayush.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन प्रतिवर्ष 1 से 31 दिसम्बर तक आमंत्रित किए जाते हैं।
4.2 अभ्यर्थी को IJRH के लिए मैनुस्क्रिप्ट तैयार करने के दिशानिर्देश (Annexure-I) के अनुसार शीर्षक, सारांश, की-वर्ड्स, परिचय, सामग्री एवं विधि, परिणाम, चर्चा, निष्कर्ष एवं संदर्भ सहित मैनुस्क्रिप्ट जमा करना होगा। अभ्यर्थी को मैनुस्क्रिप्ट की 06 हार्ड कॉपियाँ, शोध प्रबंध की 01 कॉपी एवं एक सीडी सीसीआरएच मुख्यालय में तथा एक कॉपी ई-मेल ccrhmdscholarship@gmail.com पर भेजनी होगी।
4.3 आवेदन के साथ मैनुस्क्रिप्ट, शोध प्रबंध, अभ्यर्थी का विवरण (Annexure-2), अभ्यर्थी का शपथ-पत्र (Annexure-3) तथा एमडी डिग्री/अनंतिम उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/परिणाम की प्रति संलग्न करनी होगी।
4.4 प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन निम्न बिंदुओं पर किया जाएगा:
• कार्य की नवीनता एवं प्रासंगिकता
• अध्ययन डिज़ाइन
• अनुसंधान का अनुप्रयोग
• अध्ययन परिणाम
• क्लिनिकल ट्रायल होने पर CTRI पंजीकरण
4.5 शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को विशेषज्ञ पैनल के समक्ष प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
4.6 अंतिम चयन निम्न समिति द्वारा किया जाएगा:
1. अध्यक्ष – महानिदेशक, सीसीआरएच
2. महानिदेशक द्वारा नामित दो विशेषज्ञ
3. सीसीआरएच के दो नामित अधिकारी
4. नैतिक समिति का एक सदस्य
5. सदस्य सचिव – उप महानिदेशक, सीसीआरएच
4.7 प्रस्तुति हेतु आमंत्रित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार द्वितीय वातानुकूलित रेल किराया एवं आवास भत्ता प्रदान किया जाएगा।
5. प्रकाशन
सीसीआरएच द्वारा पीयर-रिव्यू जर्नल में प्रकाशन को प्रोत्साहित किया जाएगा। शोध प्रबंध से उत्पन्न किसी भी प्रकाशन में अभ्यर्थी द्वारा सीसीआरएच से प्राप्त छात्रवृत्ति का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
नोट:
i. अभ्यर्थियों का चयन पूर्णतः परिषद के विवेकाधिकार पर होगा।
ii. परिषद बिना कोई कारण बताए किसी भी समय योजना को वापस ले सकती है।
iii. इस योजना के आधार पर सीसीआरएच में भर्ती का कोई दावा नहीं किया जा सकता।
पूर्ण भरा हुआ आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रतिवर्ष 1 से 31 दिसम्बर तक सीसीआरएच मुख्यालय को भेजें।
योजना का विस्तृत विवरण एवं दिशानिर्देश डाउनलोड करें → यहाँ क्लिक करें
एमडी छात्रवृत्ति योजना दिशानिर्देश 2024 → यहाँ क्लिक करें
शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची 2024-25 → यहाँ क्लिक करें
परिणाम : होम्योपैथी में गुणवत्तापूर्ण एमडी शोध प्रबंध छात्रवृत्ति 2024-25 → यहाँ क्लिक करें






.png)

.png)





